Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणेशोत्सव, दो दिनों तक रहेगा मेला

अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-
प्रखंड में गणेश चतुर्थी बड़े ही उत्साह पूर्वक के साथ भव्य पंडालो में विराजे गणेश भगवान और भक्तों ने बड़े उत्साह से उनकी पूजा अर्चना किया गया। अलीगंज बाजार में आधा दर्जन स्थानों पर विभिन्न पुजा समितियों ने भव्य पंडाल का निर्माण कर प्रतिमा स्थापित किया गया।साथ ही कई लोगों ने अपने घरों व दुकानों में भी गणेश जी का पूजा वैदिक विधान के साथ किया गया।


अलीगंज में सबसे पहले अंदर बाजार मे जो बुढबा गणेश जी के नाम से प्रसिद्ध है,जो लगभग दो सौ वर्षों से भी पहले से मनाया जाता है। सबसे पहले एक ही जगह पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित किया जाता था, लेकिन अब आधा दर्जन से अधिक जगहों पर अलग- अलग पूजा समितियों द्वारा बेतर पैमाने पर गणेश पूजा की तैयारी किया जाता है। जिसकी शुरुआत महीनों दिन पहले कर दिया जाता है। इस बार बुढबा गणेश जी भव्य प्रतिमा का निर्माण करवाया गया है जो विशाल प्रतिमा है और दर्शकों को देखते ही बन रही है। प्रखंड में स्टुडेंट क्लब अंदर बाजार एवं सृष्टि क्लब के द्वारा भव्य पूजा पंडाल व गणेश जी की प्रतिमा स्थापित किया गया है। पूजा यहां चार दिनों तक चलती है।साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। सृष्टि क्लब के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष विककी महतो ने बताया यहां चार दिनों तक जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम चलेगा। बता दे कि दो दिन यहां विशाल मेला लगती है,जो इलाकों के लोग गणेशजी के दर्शन को अलीगंज बाजार आते हैं ।