जिला मुख्यालय में 20 सितम्बर को आयोजित प्रदर्शन की सफलता को लेकर बैठक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 11 सितंबर 2019

जिला मुख्यालय में 20 सितम्बर को आयोजित प्रदर्शन की सफलता को लेकर बैठक


अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-

प्रखंड के सरिता भवन में भाकपा (मार्कसवादी) की लोकल कमिटी सिकंदरा-अलीगंज की बैठक कमलेश्वरी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अगामी 20 सितम्बर को जमुई अनुमंडल कार्यालय के समक्ष जन समस्याओं को लेकर प्रदर्शन की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं के समक्ष विस्तृत चर्चा किया गया। 


बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मुखिया नागेशवर प्रसाद ने कहा कि आज राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। हर सरकारी योजनाओं में जमकर लुट खसोट किया जा रहा है। हर विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है।नोखेलाल सिंह ने कहा कि जन समस्याओं को लेकर पार्टी के द्वारा 20 सितम्बर को अनुमंडल कार्यालय एवं 25 सितम्बर को अलीगंज प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
मौके पर रामलखन यादव, परमेश्वर यादव, पुनीत यादव, राम प्रसाद पंडित, डॉ. दिनेश कुमार, झुकेश्वर महतो , राजेन्द्र यादव सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post Top Ad -