Breaking News

6/recent/ticker-posts

लक्ष्मीपुर : संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न, जदयू की मजबूती के लिए चुने गए पंचायत अध्यक्ष


लक्ष्मीपुर  (प्रवीण कुमार मंडल) :-

जदयू संगठन काे धारदार व मजबूत बनाने के लिए पंचायत में अध्यक्ष निर्वाचन के लिए सोमवार को जदयू की एक बैठक की गई। पार्टी के बी.आर.ओ. संजय दास, पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार के देखरेख में विभिन्न पंचायत में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। 


निर्वाचन कार्य सम्पन्न के बाद निर्वाचन अधिकारी संजय दास ने बताया कि दिग्घी पंचायत से पंचायत अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, दो डेलीगेट राजेन्द्र झा व गोपाल पंडित   निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव के बाद सामुदायिक भवन दिग्घी में नवनिर्वाचित पंचायत अध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
मौके पर जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष करुणा देवी , पवन रंजन साह, सचिदानन्द झा, पप्पल झा, मनोज रावत, बासुकी यादव,केदार पंडित,राजकुमार झा, कैलाशपति चौधरी, पुनिल झा, बासुकी यादव, नुनेश्वर यादव, ब्रह्मदेव तांती, राजू यादव, मोहन मरांडी सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे। सोमवार तक ग्यारह पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हो गया। बचे दो पंचायत का चुनाव होना है। प्रखंड के दिग्घी पंचायत से चंद्रशेखर सिंह, ककनचोर पंचायत से अशोक कुमार, मटिया से प्रतिमा देवी , मोहनपुर से राजेन्द्र राम, पिडरोंन से सत्येंद्र सिंह, नजारी से मदन तुरी, आनंदपुर से मनोज राणा, मड़ैया से बैजनाथ दास, गौरा से सुदेश शर्मा , चिन्वेरिया से सरयुग दास  चुने गए।
सभी जगहों पर अलग-अलग पीठासीन पदाधिकारियों में मनोज कुमार, दिनेश कुमार अम्बेडकर, उमर फारूक  आदि मौजूद थे।