Breaking News

6/recent/ticker-posts

झाझा : स्वच्छता अभियान के तहत हुआ रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण

झाझा [शक्ति प्रसाद शर्मा] :
सोमवार को झाझा रेलवे स्टेशन परिसर से लेकर पूरे स्टेशन चौक स्थित दूकानों का निरीक्षण स्वच्छता अभियान के तहत चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। उन्होंने कहा कि झाझा जैसे स्टेशन को कई वर्षों के बाद ये एक सुनहरा मौका मिला है, जिससे कि चारों तरफ विकास की गाड़ी चलेगी।

उन्होंने रेलवे तालाब की मरम्मती कर विदेशी मछली का पालन करना, वाशिंग पिट को चालू करने की योजना की भी बात बताई। स्टेशन प्रबंधक एस एन सोरेन ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुसार पूरे भारतवर्ष में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और प्लास्टिक जैसे सामग्री पर रोकथाम किया जा रहा है।

वहीं सीआईटी दिनेश कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन से भारत स्वच्छ रहेगा। प्रत्येक माह के 16 तारीख से 30 तारीख तक कई ऐसे अभियान है जो समाज के बीच जागरूक करके दिखाना है। तभी हमारा भारत स्वच्छता की ओर अग्रसर रहेगा। मौके पर ट्रैफिक इंसपेक्टर रवि कुमार गुप्ता, स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी के साथ सैकड़ों मजदूर उपस्थित थे।