Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज अस्पताल परिसर हुआ कीचड़मय, बढ़ी मरीजों की परेशानी


अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-

अलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण में हल्की बारिश के बाद परिसर में पैदल चलना मुश्किल हो जा रहा है। खासकर कीचड़ हो जाने से मरीजों को ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 


प्रसव कराने आई सुनीता देवी व उसके परिजनों ने बताया अस्पताल परिसर के चारों तरफ जलजमाव के साथ कीचड़मय है, जिससे पैर फिसलने का डर बना रहता है। कीचड़मय होने से अस्पताल आये मरीजों को एवं साथ आने वाले अभिभावकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।समाजसेवी शशिशेखर सिंह 'मुन्ना', धर्मेन्द्र कुशवाहा, बखोरी पासवान ने अस्पताल परिसर के प्रांगण में ईट सोलिंग व पीसीसी ढलाई कराने की मांग जिलाधिकारी जमुई से की है। प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी मो. साजिद ने बताया कि अस्पताल परिसर में नया भवन का निर्माण हो रहा है। इसलिए कीचड़मय की स्थिति बनी हुई है। नया भवन बनाने के लिए यत्र-तत्र मिट्टी व बालू का बिखरे हुए हैं। इसलिए थोड़ी बारिश होने पर अस्पताल  आने वाले मरीजों को कठिनाइयों हो रही है।