Breaking News

6/recent/ticker-posts

अरविंद अकेला कल्‍लू की फिल्‍म 'छलिया' का फर्स्‍ट लुक आउट, 5 अगस्‍त को रिलीज होगा ट्रेलर


मनोरंजन | अनूप नारायण :

निर्देशक प्रमोद शास्‍त्री और निर्माता गौतम सिंह की मोस्‍ट अवेटेड भोजपुरी फिल्‍म'छलिया' का फर्स्‍ट लुक आज मुंबई में आउट कर दिया गया है। फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक दिल को झकझोरने वाला है, जिसमें सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू अपने पीठ पर अर्थी लेकर नजर आ रहे हैं। यह अपने आप में नया और क्रिएटिव है। वहीं, मनोज टाइगर, देव सिंह, हर्ष ठाकुर और यामिनी सिंह भी इस पोस्‍टर में नजर आये हैं। फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक आने के बाद यामिनी सिंह बेहद उत्‍साहित नजर आईं। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि ‘छलिया’ पारिवारिक फिल्म है और इसमें मेरी भूमिका बेहद सशक्‍त है। इसलिए मैं खास कर महिला दर्शकों से अपील करूंगी कि वे फिल्‍म को पूरे परिवार के साथ जरूर देखें।

वहीं, स्‍टार वर्ल्‍ड बैनर तले बनी इस फिल्‍म के फर्स्‍ट लुक के बाद अब ट्रेलर रिलीज की भी घोषणा कर दी गई है, जिसके अनुसार 'छलिया' का ट्रेलर 5 अगस्‍त को वेब म्‍यूजिक के यूट्यूब चैनल से जारी किया जायेगा। इसकी जानकारी फिल्‍म के निर्देशक प्रमोद शास्‍त्री ने दी। उन्‍होंने बताया कि ‘छलिया’ का फर्स्‍ट लुक बस एक झलक मात्र है। फिल्‍म बेहद अच्‍छी बनी है। साफ सुथरी बनी है। यह लोगों को पसंद आयेगी। फिल्‍म में एक्‍शन, इमोशन, रोमांस, ड्रामा के साथ वो सब कुछ है, जो एक कमर्सियल फिल्‍मों में होता है। गाना और डायलॉग भी दर्शकों के बीच संवाद स्‍थापित करने वाला है। इसकी झलक 5 अगस्‍त को फिल्‍म के ट्रेलर में दिखेगी। 

फिल्‍म ‘छलिया’ में अरविंद अकेला कल्‍लू फिल्‍म में चार – चार अदाकाराओं के साथ नजर आयेंगे। इस फिल्‍म में उनकी को-स्‍टार ऋतु सिंह, यामिनी सिंह, कनक यादव और निशा झा होंगी। इसके अलावा हर्ष ठाकुर, मनोज टाइगर,अनिल यादव, देव सिंह, बालेश्‍वर सिंह,समर्थ चतुर्वेदी, माया यादव, गौरी शंकर,कमलकांत मिश्रा, निरंजन चौबे, मुन्ना सिंह, सीमा यादव, अर्जुन यादव,राजकुमार सिंह, आर के गोस्वामी, बिट्टू बरनवाल जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। फिल्‍म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बेहतरीन लोकेशन पर हुई। फिल्‍म के सह निर्माता आनंद श्रीवास्तव, लेखक एस के चौहान,म्‍यूजिक डायरेक्‍टर अविनाश झा घुंघरू और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी नीतू इकबाल सिंह का है। फिल्‍म के लिरिक्‍स मनोज मतलबी और सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं। कोरियोग्राफर रिकी गुप्‍ता और दिलीप मिस्‍त्री हैं।