गिद्धौर : ABVP द्वारा 'सेल्फी विद कैम्पस' कार्यक्रम आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

गिद्धौर : ABVP द्वारा 'सेल्फी विद कैम्पस' कार्यक्रम आयोजित

[gidhaur.com | न्यूज़ नेटवर्क] :-

शुक्रवार को गिद्धौर प्रखण्ड अन्तर्गत रतनपुर स्थित +2 अखिलेश्वर हाई स्कूल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय कार्यक्रम 'सेल्फी विद कैंपस' अभियान के तहत इकाई का गठन किया गया। एबीवीपी रतनपुर के पंचायत संयोजक दीपक कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।


वहीं इकाई की विधिवत घोषणा पंचायत अध्यक्ष सोनू तिवारी ने किया। इस दौरान +2 हाई स्कूल रतनपुर के अध्यक्ष राजवीर कुमार, उपाध्यक्ष हरिओम कुमार, बृजेश कुमार, छोटू कुमार, अमृत कुमार, मंत्री शुभम कुमार, रौनक कुमार, खेल मंत्री प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष अनिमेष कुमार, एनसीसी प्रमुख राजीव कुमार, एसएफडी प्रमुख अमित कुमार, कार्यकारिणी सदस्य सौरभ कुमार एवं छात्रा प्रमुख सपना कुमारी को दायित्व सौंपा गया।
  1. मौके पर मौजूद जिला संयोजक निहाल वर्मा ने छात्र-छात्राओं को संगठन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद 70 वर्षों के कार्यकाल के दौरान बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करते हुए आज विश्व की सबसे बड़ी अनुशासित छात्र संगठन की भूमिका निभा रही है। यह सिर्फ कार्यकर्ताओं के मेहनत व लगन का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि उसने देश को ऐसा छात्र संगठन दिया जो कई वर्षों की साधना में तपकर तैयार हुआ है। विद्यार्थी परिषद छात्रों की समस्याओं के निरावरण हेतु एक एकत्रित छात्र शक्ति का परियाचक है। विद्यार्थी परिषद के अनुसार छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति होती है, परिषद का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। कार्यक्रम के दौरान श्री वर्मा ने एवीबीपी के उपलब्धियों का भी बखान किया। 


वहीं मौजूद नगर मंत्री विकास यादव, आशुतोष वैभव एवं राहुल राज ने संयुक्त रूप से जानकरी देते हुए बताया कि सेल्फी विद कैंपस अभियान 1 से 10 अगस्त तक पूरे भारत में किया जा रहा है। इस अभियान को लेकर संगठन द्वारा एक नारा भी दिया गया है - जहां-जहां परिसर, वहां-वहां परिषद।
इधर एबीवीपी के इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में पंचायत अध्यक्ष सोनू तिवारी भी सक्रिय भूमिका में नजर आए।
कार्यक्रम के दौरान पूजा कुमारी, राखी कुमारी, सोनी कुमारी, अमृता कुमारी, निकिता भारती, मनीषा भारती, रिचा कुमारी, छात्र नितिश तिवारी, सोनू कुमार, शुभम सिंह, रूपेश यादव, रवि वर्णवाल, ऋतिक केसरी अक्षय, छोटू, विक्रम सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने संगठन से जुड़कर कैंपस में सेल्फी लिया।

Post Top Ad -