Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए विकलांग अभ्यार्थियों का हुआ काउंसलिंग

[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-

शुक्रवार को गिद्धौर स्थित वसुधा केंद्र में दिव्यांग अभ्यर्थियों के कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु काउंसलिंग की गयी। पीडब्ल्यूडीएस द्वारा जारी सूची में नामित 3 दर्जन विकलांगजनों ने डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं हाउस कीपिंग अटेंडेंट कोर्स के लिए इस काउंसलिंग में भाग लिया। 


वसुधा केंद्र के भीएलई दिलीप कुमार दास ने इस काउंसलिंग की अध्यक्षता की। कॉउंसलिंग में इन विकलांग अभ्यार्थियों के दस्तावेजों का मिलान कर इसका सत्यापन किया गया। गिद्धौर स्थित म.च. विद्यामंदिर के वरीय शिक्षक कृष्ण कान्त झा ने काउंसलिंग में भाग ले रहे विकलांग अभ्यार्थियों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण के प्रक्रियाओं से उन्हें अवगत कराया।


मौके पर मौजूद वसुधा केन्द्र के वीएलई दिलीप कुमार दास ने बताया कि विकलांग व्यक्तियों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण और रोजगार के अवसरों में सुधार करना डिजिटल इंडिया मिशन के तहत सीएससी एसपीवी के लिए एक प्रमुख उद्देश्य है।
इस मौके कार्यालय कर्मी फूल झा, वशिष्ठ कुमार के अलावे दर्जनों  की संख्या में विकलांग अभ्यार्थी मौजूद थे।