Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने पंचमंदिर में जलाभिषेक कर कौस्तुभ मणि का पुण्य बटोरा

सुबह तीन बजे से शाम सात बजे तक हजारों भक्तों ने की पूजा-अर्चना...


गिद्धौर [सुशांत सिन्हा] :

गिद्धौर में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने सोमवार को पंचमंदिर के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर कौस्तुभ मणि का पुण्य बटोरा।

सावन माह की दूसरी सोमवारी को शिवभक्तों ने गिद्धौर के शिवालयों में जलाभिषेक किया और भोलेनाथ से मनोवांछित फल की कामना की।

मनोकामना पूर्ण होने पर भक्तों ने शिवालयों में नारियल-नैवद्य भी अर्पित किया। पंचमंदिर में सुबह तीन बजे से शाम सात बजे तक हजारों भक्तों ने पूजा-अर्चना की।

इनमें सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों से समूह में आए ग्रामीणों की संख्या सबसे ज्यादा थी।

गिद्धौर के अति प्राचीन पंचमंदिर में लोगों ने श्रद्धाभाव के साथ जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। वहीं गिद्धौर के अन्य शिव मंदिरों में भी सोमवारी की धूम रही।

स्त्री, पुरुष, बच्चों और बुजुर्गों ने शिवलिंग पर जल अर्पण किया और श्रद्धाभाव के साथ पूजा की।