Breaking News

6/recent/ticker-posts

कोल्हुआ : सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा घनश्याम को दूध-बेलपत्र चढ़ाने उमड़ी भीड़

बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के भक्तों ने बाबा घनश्याम की पूजा की...

गिद्धौर [सुशांत सिन्हा] :


सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर कोल्हुआ स्थित घनश्याम स्थान मंदिर में जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा.

सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा पर जल एवं दूध चढाया.

बाबा घनश्याम पर सुबह के 3 बजे से ही श्रद्धालुओं ने जल-दूध चढाना शुरू कर दिया था. सुबह 7 बजे के बाद अचानक श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई. बाबा घनश्याम की पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई.

पीछे से कतार मे लगे श्रद्धालुओं के धक्का मुक्की से अन्य श्रद्धालुओं को थोड़ी समस्या का भी सामना करना पड़ा.

देखें वीडियो >> घनश्याम स्थान, कोल्हुआ | LIVE दर्शन | सावन दूसरी सोमवारी

बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के भक्तों ने बाबा घनश्याम की पूजा की. इसके अलावा दूर-दराज के गांवों से भी गाड़ियों में भरकर श्रद्धालु घनश्याम स्थान पहुंचे.

महिलाओं एवं लड़कियों की संख्या अधिक देखने को मिली. मंदिर परिसर में ही खेल-खिलौने, साज-श्रृंगार आदि के विक्रेताओं से श्रद्धालुओं ने खूब खरीददारी की.

श्रद्धालुओं का मानना है कि बाबा घनश्याम से जो भी अपनी मन्नते माँगा करते हैं वह अवश्य पूरी हो जाती है. जिसके कारण यह धर्म स्थल आज भी श्रद्धालुओं के लिए आस्था और विश्वास का केन्द्र बना हुआ है.

इस मंदिर में दर्शन पूजन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. दूध, जनेऊ, मिश्री, फूल और बेलपत्र से घनश्याम बाबा के पिंडी स्वरुप की पूजा की जाती है.