Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : आक्रोशित शिक्षकों ने निकाला प्रतिरोध मार्च, दिया सड़क पर उतरने की चेतावनी


[gidhaur.com | Dayanand Saw] :-

      शिक्षक आन्दोलन में शिक्षकों पर लाठीचार्ज के बाद प्रदेश अध्यक्ष आनन्द कौशल सहित पाँच शिक्षक नेताओं की गिरफ्तारी और उन भा.द.वि. की विभिन्न धाराओं में केस लादने से गुस्साए राज्य भर के शिक्षकों ने अपने-अपने जिले में बिना शर्त शिक्षकों की रिहाई सहित केस वापस करने को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला। 

जमुई में इस मार्च का नेतृत्व बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के जमुई जिला इकाई के वरीय उपाध्यक्ष संजीव कुमार कौशिक कर रहे थे। प्रतिरोध मार्च अम्बेडकर धरना स्थल से शूरु होकर शिक्षा भवन जमुई से होते हुए समाहरणालय पहुंचा जहाँ शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने डी.एम.की अनुपस्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी श्री लखीन्द्र पासवान को अपना माँग पत्र सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में शिक्षक समन्वय समिति के जिलास्तरीय पदाधिकारी शामिल थे। 

इस अवसर पर शिक्षक नेता संजीव कुमार कौशिक, जयप्रकाश पासवान, रवीन्द्र यादव,सपन सिंह,राहुल सिंह, प्रभात रंजन, राजीव कुमार वर्णवाल, बशिष्ठ नारायण, ब्रजेश सिंह,प्रदीप रजक,सनोज कुमार, कुमार परवेज, संतोष सिंह, अशोक पासवान, रामकुमार तिवारी, शिवदानी कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में सक्रिय शिक्षक उपस्थित रहे।