Breaking News

6/recent/ticker-posts

बरहट : CRPF 215 बटालियन ने मनाया 80 वां स्थापना दिवस, सम्मानित हुए जवान

बरहट (कुमार विश्वजीत सिंह) :-

शनिवार को मलयपुर कैम्प में 215 बटालियन सीआरपीएफ ने 80 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। 

सीआरपीएफ की स्थापना 27 जुलाई 1939 में भारत के तत्कालीन गृह मंत्री श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के द्वारा किया गया था।  सीआरपीएफ विश्व का प्रथम अर्ध सैनिक बल हैं। 1939 से लेकर अभी तक लगभग 250 बटालियन है, जिसमें 10 कोबरा बटालियन, 6 महिला बटालियन, 04 बीआईपी सुरक्षा बटालियन, 15  आर ए एफ बटालियन शामिल है। यह बल भारत के विभिन्न राज्य में तैनात है । भारत देश में आंतरिक सुरक्षा नक्सल समस्या चुनाव ड्यूटी एवं अलगाववादी आतंकवादी जैसी समस्या हेतु तैनात होकर आम जनता को सुरक्षा प्रदान करते आ रही है।
जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सीआरपीएफ कानून व्यवस्था को सुचारू से कायम करने के लिए लगातार तत्पर रहती है। इस महान अर्धसैनिक बल का मूल मंत्र है। (सेवा और भक्ति) इस मंत्र पर सीआरपीएफ देश के दुर्गम व खतरनाक क्षेत्रों जैसे छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पूर्वोत्तर राज्य के  दुर्गम  स्थान एवं बिहार उड़ीसा बंगाल आंध्र प्रदेश आदि राज के नक्सल प्रभावित राज्य में तैनात होकर आम जनता व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाती है । सन 1939 से वर्तमान समय तक उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारत सरकार ने इस बल को 1825 गैलंट्री मेडल 24  स्वर्ण पदक 01 वीरता चक्र  एवं 01 कीर्ति चक्र से सम्मानित किया है।  जैसा विदित है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 215 बटालियन अपनी इस महान बल की स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।


इस शुभ अवसर पर मल्लेपुर कैंप परिसर में श्री मुकेश कुमार कमांडेंट 215 बटालियन क्वार्टर गार्ड पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया।  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में शहीद जवानों की याद में बनाए गए शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया। उसके उपरांत सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें 215 बटालियन के कार्मिकों ने अपनी तैनाती के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाने वाले को भारत सरकार के द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा पदक एवं उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया, जिसको सम्मानित किया गया।
अपनी सेवा पूर्ण कर चुके 6 जवानों को सीआरपीएफ का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


सभी जवानों के मनोरंजन हेतु मलयपुर कैंप में इंटर कंपनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता एवं दूर से आए सिविल कलाकार के द्वारा मंचन किया गया कल्चर प्रोग्राम का शुभारंभ श्री मुकेश कुमार कमांडेंट 215 बटालियन के कर कमलों के द्वारा किया गया। जिसमें 215 बटालियन के अधिकारी एवं जवान भरपूर आनंद लिए कार्यक्रम के अंत में श्री मुकेश कुमार कमांडेंट 215 बटालियन ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजय होने वाले प्रतियोगी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उपस्थित सभी कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी के मेहनत और शौर्य की बदौलत ही सीआरपीएफ लगातार सन 1939 से भारत की आंतरिक सुरक्षा नक्सल समस्या कानून-व्यवस्था एवं चुनाव जैसी महत्वपूर्ण ड्यूटी अच्छी तरह करती आ रही है।  भविष्य में मैं आशा करता हूं कि सभी इसी प्रकार अपने प्रदर्शन को उत्कृष्ट बनाए रखें  ।
इस अवसर पर श्री ललन कुमार , द्वितीय कमान अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार सुमन,  मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री बीके मीना, उप कमांडेंट 215 बटालियन एवं अधीनस्थ अधिकारी व जवान और उनके परिवार उपस्थित थे।