Breaking News

6/recent/ticker-posts

सांख्यिकी स्वयंसेवक के समस्याओं का होगा समाधान, योजना एवं विकास मंत्री ने दिया आश्वासन

gidhaur.com |भीम राज】:- 
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत जितवारिया पंचायत भवन में बुधवार को स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग मंत्री महेश्वर हजारे आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन करने पहुंचे।



इस दौरान नवादा के राजकमल, बांका के आदर्श सिंह, सीतामढ़ी के रमेश यादव, समस्तीपुर के राजेश कुमार एवं विजय गौड़, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, रजनीश कुमार रंजीत कुमार, कमलेश कुमार, समेत हजारों सांख्यिकी स्वयंसेवक के अलावे बिहार के पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण सांख्यिकी स्वयंसेवक पहुंचकर अपनी बेरोजगारी की समस्या से अवगत कराया तो इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री जी ने कहा कि सांख्यिकी स्वयंसेवक अपनी बातों को हमारे सामने रखे, मैं हर संभव विधि सम्मत कार्य माननीय मुख्यमंत्री महोदय से करवाने का प्रयास कर वेतन दिलवाने की कोशिश करूंगा। मंत्री हजारे ने सांख्यिकी कर्मी से मांग पत्र देने को कहा ताकि सरकार तक वे उनकी बात पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि आज भी कई साथी जीवन व्यापन कर रहे हैं, पर जो संखियिकी से वंचित रह गए गए हैं, उनकी समस्याओं से सरकार को अवगत कराया जाएगा। ताकि सांख्यिकी कर्मी भी सरकार की सेवा कर सके।

ऑडियो सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बताते चलें कि सूबे भर में हजारों सांख्यिकी स्वयंसेवक के समायोजन को लेकर ए.एस.वी. संघ विगत 7 वर्षों से लगातार आंदोलन कर रहे थे।
यहां ये भी बता दें कि मौजूदा सरकार ने वर्ष 2012 एवं 2013 में मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक की बहाली इंटरमीडिएट साइंस में योग्यता रखकर एवं परीक्षा लेकर किया।  उसके बाद सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक के द्वारा फसल कटनी कार्य, फसल सर्वेक्षण कार्य, वर्षा पात,  जनगणना संबंधित कार्य, जन्म प्रमाण पत्र आदि का कार्य एएसवी द्वारा ही किया गया था।