गिद्धौर : लोगों के बीच निःशुल्क निम्बू पानी व शरबत वितरित, पहल की हुई सराहना - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 13 जून 2019

गिद्धौर : लोगों के बीच निःशुल्क निम्बू पानी व शरबत वितरित, पहल की हुई सराहना

न्यूज़ डेस्क | gidhaur.com】 :-
गुरुवार को निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर गिद्धौर प्रखंड के बनझुलिया गाँव स्थित विषहरी स्थान के पास समाजसेवी दशरथ पंडित की ओर से शिविर लगाकर नींबू पानी एवं शरबत का निःशुल्क वितरण किया गया। 


इस क्रम में जमुई-झाझा मुख्य मार्ग एन.एच. 333 पर चलने वाली तमाम छोटी-बड़ी गाड़ियों को रोक कर लोगों नींबू पानी एवं शरबत पिलाया गया। शरबत एवं नींबू पानी पीने के बाद लोगों में काफी खुशी देखी गई।
इस अवसर पर श्री पंडित ने कहा कि इस चिलचिलाती धूप एवं गर्मी में लोगों को पानी की अधिक आवश्यकता है। ऐसे में एकादशी के अवसर पर लोगों को नींबू पानी पिलाने में आंतरिक सुकून की अनुभूति हो रही है।


वहीं मौजूद वार्ड सदस्य सह प्रखंड वार्ड सदस्य संघ के सचिव डब्लू पंडित ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है। दशरथ पंडित इस कार्य के लिए साधुवाद के पात्र हैं।
इस शिविर में जनार्दन रावत, शिव कुमार प्रसाद, नीरज पंडित, मनीष कुमार, कुमार सौरभ पटेल, अजीत कुमार, रोहित कुमार, नीतीश कुमार, मनोज पंडित, राजकुमार रावत, सुबोध पाण्डेय,के अलावे मौजूद दर्जनों लोगों ने दशरथ पंडित के इस पहल को सराहा।

Post Top Ad -