Breaking News

6/recent/ticker-posts

बनझुलिया में चला मतदाता जागरूकता अभियान, VVPAT की दी जानकारी


गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा】:-

लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गयी है। जगह जगह मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को गिद्धौर प्रखण्ड के पतसंडा पंचायत के बूथ संख्या 116 के अंतर्गत बनझुलिया गाँव में गिद्धौर बीडीओ चिरंजीवी पांडेय के देखरेख में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। 

 इस क्रम में महादलित टोले के मतदाताओं को जागरूक किया गया। उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान देने एवं मतदान देने के बाद जो चिन्ह पर जो  बटन दबाएं हैं उस चिन्ह को वीवीपैट में देखने  को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। इस प्रकार नई  मशीन को देखने से लोगों में काफी खुशी देखी गई। 

मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय ने कहा कि आगामी 11 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने कीमती मतों को दान करें। जात पात धर्म से ऊपर उठकर विकसित राष्ट्र को चुनने में अपनी अपनी भागीदारी निभाएं।


इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय, सेक्टर पदाधिकारी सह कनिय अभियंता मोहम्मद सफर रहमानी,बी.एल.ओ. प्रदीप प्रभाकर, 12 नं. वार्ड सदस्य रानी देवी,13 नंबर वार्ड सदस्य सह प्रखंड वार्ड सदस्य संघ के सचिव डब्लू पंडित, लिटा मांझी,बबलु पासवान, रामभज्जु पासवान, रेखा देवी, सपना देवी, जौहरी मांझी, रोशन पासवान, यदु पासवान टोला सेवक नारायण भुइयाँ, संजय मांझी, भरत मांझी के अलावे दर्जनभर से भी अधिक लोग उपस्थित थे।