Breaking News

6/recent/ticker-posts

बेगुसराय : देश के सबसे बड़े कलाकार सम्मान समारोह की तैयारी शुरू




बेगूसराय (अनूप नारायण) : बेगूसराय के विभूति रहे एवम "कीर्त्तन सम्राट" के नाम से प्रसिद्ध देश के चर्चित कीर्त्तन गायक स्व.बिंदेश्वरी सिंह के 23 वीं पुण्यतिथि को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी एवम बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन ने मंसुरचक के हवासपुर में देश के सबसे बड़े कलाकार सम्मान समारोह की तैयारी शुरू कर दी है।इन बातों की जानकारी संस्था के अध्यक्ष एवम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके बॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप ने शहर के शनिचरा स्थान स्थित फिल्मसिटी के कार्यालय में रविवार को दी।कश्यप ने कहा कि पिछले बारह वर्षों से लगातार उक्त अवसर पर कलाकारों,साहित्यकारों को सम्मानित किया जाता रहा है किंतु इस वर्ष इस कार्यक्रम को और व्यापक बनाने की तैयारी की जा रही है।उन्होंने कहा कि 29 नवंबर को सूबे के 101 कलाकारों को मंसुरचक प्रखंड के हवासपुर पश्चिम स्थित "मानकी संगीत कला केंद्र" के परिसर में समारोहपूर्वक सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा।कलाकारों के चयन की प्रक्रिया जारी है।कार्यक्रम में बेगूसराय के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, मिथिलांचल के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार चाँद मुसाफ़िर, सुप्रसिद्ध लोकगायक सच्चिदानंद पाठक,फ़िल्म निर्माता  सह संस्था के मुख्य संरक्षक दिनकर भरद्वाज,शिक्षाविद अशोक कुमार सिंह अमर आदि उपस्थित रहेंगें।मौके पर उपस्थित यू.पी.एस. इंटरटेनमेंट के निदेशक प्रभाकर कुमार राय ने कहा कि अपने बुजुर्गों का सम्मान अपने संस्कार व संस्कृति का सम्मान करने जैसा है और नई पीढ़ी को इससे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।मौके पर कवि प्रफ्फुल मिश्रा, मानकी संगीत कला केंद्र के निदेशक पार्श्वगायक अजय अनंत,दिनकर फिल्मसिटी के कार्यकारी निर्माता राकेश कुमार महंथ,सिने अभिनेता रंजीत गुप्त,पंकज पराशर,फ़िल्म निर्देशक अरविंद पासवान,लोकगायक बबलू आनंद आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ