ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : बीईओ ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण, शिक्षकों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ


{अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह}:-

प्रखंड के प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश्वर शर्मा ने बुधवार को प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय मोहनपुर एवं मध्य विद्यालय सोनखार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मध्य विद्यालय मोहनपुर के प्रभारी समेत एक शिक्षक विद्यालय कार्य हेतु सूचना देकर स्कूल से बाहर पाये गये। बीईओ श्री शर्मा ने बताया कि स्कूल के बच्चे स्कूल से बाहर यत्र-तत्र खेल रहे थे। बच्चे की उपस्थिति बहुत ही कम थी। सभी शिक्षक विद्यालय में बैठ कर देख रहे थे। उनके पहुंचने के बाद सभी बच्चों को कक्षा में बैठाया गया। बीईओ के द्वारा विद्यालय में मौजूद शिक्षकों को  कड़ी फटकार लगाते हुए अनुशासन का पाठ पढाया। निरीक्षण के दौरान बच्चों को पढ़ाई पर विशेष ख्याल रखने की सलाह दी।
वहीं मध्य विद्यालय सोनखार में एक शिक्षिका कुमारी बिंदु बिना सूचना के विद्यालय से फरार पाई गईं। बीईओ श्री शर्मा ने बताया कि प्रखंड में कई गांव के ग्रामीणों द्वारा शिक्षकों को समय से विद्यालय नहीं आने व विद्यालय से फरार रहने की शिकायत की जा रही थी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भी दे दी गई है। विद्यालय निरीक्षण होने से विधालय से फरार रहने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं में  दिनभर हड़कम मचा रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ