Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : जिला कांग्रेस की प्रेस वार्ता, बिहारियों के साथ हो रहे अत्याचार पर ध्यान दे नीतीश-सुमो

जमुई [इनपुट सहयोग] : जमुई स्थित कांग्रेस भवन में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी की प्रेस वार्ता आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने की. प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस प्रभारी मोहम्मद परवेज मौजूद थे.

प्रेस वार्ता का मुख्य मुद्दा यह रहा कि गुजरात में हो रहे बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड सहित तमाम हिंदी भाषी मजदूरों के साथ की जा रही मारपीट, दंगे-फसाद और काफी संख्या में मजदूरी करने वाले मजदूरों को गुजरात छोड़ कर भागना पड़ रहा है, इसके खिलाफ जिला कांग्रेस कमिटी ने निंदा करते हुए आंदोलन करने की बात कही है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह और जिला कांग्रेस प्रभारी मोहम्मद परवेज ने कहा कि भाजपा सरकार को गुजरात में बिहारी हिंदी भाषी मजदूरों के साथ जो कर रहे हैं उसे अविलंब बंद करें नहीं तो कोंग्रेसी कार्यकर्ता शांत नहीं बैठेंगे।

क्यूंकि यह एनडीए गठबंधन की सरकार है इसलिए इस बारे में नीतीश कुमार और सुशील मोदी दोनों को विचार करनी चाहिए।

जिला कांग्रेस के इस प्रेस वार्ता में जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सह वार्ड कमिश्नर देवी कुमारी, प्रधान श्रीनिवास सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाषो यादव, नसीरुद्दीन, राजू भगत, कुमार गंधर्व, पांचों मियां, परमेश्वरी सिंह, उमाकांत मिश्रा, झाझा अध्यक्ष जैनुल हक, चकाई उपाध्याय मनोज कुमार, सिकंदरा प्रखंड अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, अलीगंज प्रखंड अध्यक्ष मकेश्वर यादव, चिंता देवी, प्रमिला देवी, रामदेव राम, संजय मिश्रा, रमेश, अशोक राम, श्री राम मांझी, लीरा मांझी इत्यादि मौजूद रहे।