ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा : कन्या उत्थान योजना को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया निर्देश

खैरा/जमुई [इनपुट सहयोगी] : मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को लेकर बिहार सरकार ने बिहार के सभी जिले के प्रखंड स्तरीय सरकारी अस्पताल तक लिखित आवेदन के माध्यम से जागरूक करने को कहा है.

इस योजना का लाभ पाने के लिए बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र, एवं आधार कार्ड के छायाप्रति तथा माता या पिता का बैंक अकाउंट का छाया प्रति, तथा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद एएनएम के पास जमा करने के बाद 2000 रुपये की राशि दी जायेगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में बच्ची की उम्र 3 वर्ष होने के पूर्व शिशुओं के संपूर्ण टीकाकरण होने के बाद ये राशि दिया जायेगा. जबकि शहरी क्षेत्रों में अभिभावकों द्वारा सीधे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी के समक्ष समर्पित किया जायेगा।

प्रतीकात्मक तस्वीर. साभार : इन्टरनेट