गिद्धौर (अभिषेक/सुशांत) :- गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 8 की इस तस्वीर पर थोड़ा गौर फरमाइयेगा , यहां पर जमे कचडे के ढेर पंचायत की साफ-सफाई और इसके अंतर्गत आने वाले तमाम वार्डों में बेहतरी के दावे पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।
- कचडे के ढेर जनप्रतिनिधियों से करते हैं सवाल
पतसंडा पंचायत के कई वार्ड ऐसे हैं जहाँ के गली-मुहल्लों से पिछले छः माह से भी अधिक समय से कूड़ा का उठाव नहीं किया गया है। ऐसे में गिद्धौर के गलियों-मुहल्लों की स्थिति नारकीय हो गयी है।
हलांकि पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कुछ चिन्हित प्रमुख जगहों पर स्वच्छता अभियान की सफलता को दर्शाने के उद्देश्य से साफ सफाई की औपचारिकता भर पूरी कर ली गई है। लेकिन पतसंडा पंचायत के गली-मुहल्लों मे रहने वाले निवासियों को अबतक कूडे-कचरे के ढेर से निजात नहीं मिल पाई है।
हलांकि पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कुछ चिन्हित प्रमुख जगहों पर स्वच्छता अभियान की सफलता को दर्शाने के उद्देश्य से साफ सफाई की औपचारिकता भर पूरी कर ली गई है। लेकिन पतसंडा पंचायत के गली-मुहल्लों मे रहने वाले निवासियों को अबतक कूडे-कचरे के ढेर से निजात नहीं मिल पाई है।
- सरकारें बदली लेकिन स्थिति में नहीं हुआ परिवर्तन
- कहते हैं वार्डवासी
अब यह देखने वाली बात होगी की अभी तक मूकदर्शक बने जनप्रतिनिधिगण कितनी जल्द इसपर ध्यान देकर इस दिशा में आवश्यक कदम उठाते हैं।