Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : 'पोछ लो सिंदुर थाम लो बंदूक' नाटक का हुआ मंचन,समाज को दिया सकारात्मक संदेश

 Gidhaur.comअलीगंज (जमुई) :- जिले के अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर गांव में सरस्वती पुजा के मौके पर युवा नाट्य कला परिषद की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार की रात्रि में पोछ लो सिंदूर थाम लो बंदूक नामक नाटक का मंचन युवा कलाकारों के द्वारा किया गया।जिसका विधिवत उद्दघाटन सरपंच राजेश मालाकार ने फीता काटकर किया।
सरपंच श्री मालाकार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में नाटक के आयोजन होने से लोगों को समाज में फैले कुरीतियो को दुर करने की सीख मिलती है,और समाज में फैले कुरीतियो के खिलाफ लड़ाई में सभी लोगों को सहयोग करने की जरूरत है।तभी सामाजिक में फैले कुरीति को दुर किया जा सकता है।
प्रधानाध्यापक नागेशवर प्रसाद ने कहा कि नाटक के आयोजन से ग्रामीणों में एक जागरूकता आती है और लोगों अपने हक व अधिकार के प्रति जागरूकता पैदा करती है।समाज में फैले कुरीतियो के आतंक से लोग परेशान होकर अंत में अपराधी बन जाता है। नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक कर अपने हक व अधिकार पाने में जागरूक कर समाज में फैले कुरीति को दुर करने की सीख मिलती है।
मौके पर शिक्षक उदय कुमार,वृजनंदन यादव,अजय कुमार ,उमेश यादव,सरयुग रविदास ,सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
(चंद्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 2३/01/2018 (मंगलवार)
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ