जमुई JDU कार्यालय में NDA की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, वीबी जी-राम-जी योजना को बताया क्रांतिकारी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 9 जनवरी 2026

जमुई JDU कार्यालय में NDA की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, वीबी जी-राम-जी योजना को बताया क्रांतिकारी

जमुई/बिहार। जिला जदयू कार्यालय जमुई में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के सभी घटक दलों के जिला अध्यक्षों की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई विकसित भारत ‘जी-राम-जी’ योजना को लेकर विस्तार से मीडिया को जानकारी दी गई और विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर भी खुलकर जवाब दिया गया।

इस संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला भाजपा अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी, जदयू जिला अध्यक्ष शैलेंद्र महतो, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के जिला अध्यक्ष अरुण मंडल, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के जिला अध्यक्ष दामोदर मांझी तथा जी-राम-जी कार्यक्रम के जिला संयोजक बृजनंदन सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी ने कांग्रेस पार्टी द्वारा मनरेगा को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि एनडीए के नेतृत्व में लाई गई विकसित भारत रोजगार और आजीविका की गारंटी मिशन ‘जी-राम-जी’ योजना अधिनियम 2025 ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाली एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी योजना है। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने कभी काम के बदले अनाज योजना, फिर नरेगा और बाद में मनरेगा का नाम बदलकर लागू किया, वही कांग्रेस आज योजना के नाम और स्वरूप में बदलाव पर सवाल खड़े कर रही है, जो उनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है।

जदयू जिला अध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत रोजगार की गारंटी को 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिनों तक कर ग्रामीण परिवारों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने बताया कि इस योजना से कृषि से जुड़े लोगों को सीधे लाभ मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन पर रोक लगेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं, भूमिहीन परिवारों और कमजोर वर्गों को इस योजना के अंतर्गत विशेष प्राथमिकता दी है, जिससे सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को बल मिलेगा।
रालोमो जिलाध्यक्ष अरुण मंडल एवं हम के जिला अध्यक्ष दामोदर मांझी ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठा रही है। ‘जी-राम-जी’ योजना से किसानों को व्यापक लाभ मिलने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में मनरेगा के नाम पर बड़े पैमाने पर लूट और अनियमितताएं होती रही हैं, लेकिन नई व्यवस्था से ऐसी गड़बड़ियों पर प्रभावी रोक लगेगी और योजनाओं का लाभ सही लाभुकों तक पहुंचेगा।

भाजपा महामंत्री सह जी-राम-जी योजना के जिला संयोजक बृजनंदन सिंह ने कहा कि विपक्ष को इस योजना की मंशा और इसके लाभ से नहीं, बल्कि इसके नाम से ही आपत्ति है। उन्होंने कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि विपक्ष का विकास से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज भी देश में 600 से अधिक संस्थाएं एक ही परिवार, गांधी परिवार के नाम पर संचालित हो रही हैं, लेकिन इस पर विपक्ष कभी सवाल नहीं उठाता।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनडीए नेताओं ने एक स्वर में कहा कि ‘जी-राम-जी’ योजना ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने, रोजगार सृजन को बढ़ावा देने और किसानों व मजदूरों की आय में वृद्धि करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, राजीव अम्बष्ट, जदयू जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्णवाल, राजेश सिंह सहित एनडीए के कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post Top Ad -