गिद्धौर/जमुई। जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गिद्धौर थाना पुलिस ने वाहन जाँच अभियान के दौरान एक अनोखी पहल शुरू की। अन्य जगहों की तरह सख्ती से चालान करने के बजाय यहां पुलिस ने गांधीवादी तरीके से सौम्यता और विनम्रता के साथ लोगों को ट्रैफिक नियमों का महत्व समझाया।
अभियान के दौरान जिन वाहन चालकों ने हेलमेट, सीट बेल्ट या अन्य यातायात नियमों का पालन नहीं किया था, उन्हें दंड देने की जगह पुलिसकर्मियों ने फूल भेंट किया और शिष्टाचार के साथ उनसे सुरक्षित यातायात का पालन करने की अपील की। यह पहल लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ने और सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से की गई।
पुलिस कर्मियों ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण लापरवाही और यातायात नियमों का उल्लंघन है। ऐसे में फूल भेंट कर जागरूकता फैलाने से लोगों में जिम्मेदारी की भावना बढ़ेगी। उन्होंने वाहन चालकों से अनुरोध किया कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा और ट्रैफिक संकेतों का पालन अवश्य करें। इस अभिनव अभियान की वाहनों से गुजर रहे लोगों ने भी सराहना की और इसे पुलिस के मानवीय और सकारात्मक प्रयास की मिसाल बताया।





