जमुई/बिहार। जिले में बढ़ते अतिक्रमण की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों, बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने की विस्तृत रणनीति पर चर्चा हुई। जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता को पूर्व सूचना एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे प्रशासनिक कार्रवाई की आवश्यकता कम पड़े।
जिला प्रशासन ने घोषणा की है कि 10 दिसंबर से जिले के प्रमुख स्थानों पर अतिक्रमण हटाने का अभियान सख्ती के साथ चलाया जाएगा। इसके तहत जमुई नगर परिषद, झाझा नगर परिषद, सिकंदरा नगर पंचायत, अलीगंज, चकाई सहित विभिन्न क्षेत्रों में सड़क और फुटपाथ पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और आम जनमानस की सुविधा के लिए अतिक्रमण पर रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को सहयोगी भावना से कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता रवि कान्त सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सौरव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, स्थापना उपसमाहर्ता नागमणि वर्मा, यातायात पुलिस उपाधीक्षक, नगर परिषद जमुई व झाझा के कार्यपालक पदाधिकारी, जमुई अंचलाधिकारी तथा पुलिस विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में सहयोग करें और स्वयं अवैध निर्माण को हटाएं, जिससे किसी प्रकार की नुकसानदेह स्थिति उत्पन्न न हो।





