गिद्धौर-झाझा एनएच पर सड़क हादसा में युवक गंभीर रूप से घायल, जमुई रेफर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 2 दिसंबर 2025

गिद्धौर-झाझा एनएच पर सड़क हादसा में युवक गंभीर रूप से घायल, जमुई रेफर

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 2 दिसंबर 2025, मंगलवार : गिद्धौर-झाझा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा गंगरा मोड़ के समीप उस समय हुआ, जब बाइक सवार युवक की तेज रफ्तार बाइक की अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उसके बाइक के भी परखच्चे उड़ गए।

घायल युवक की पहचान अजित कुमार टुडू, उम्र 25 वर्ष, निवासी ताराकुरा, प्रखंड झाझा, पिता करुणा टुडू के रूप में हुई है। घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को उठाया और उसे दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिद्धौर पहुंचाया।
स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार ने युवक का प्राथमिक उपचार किया। लेकिन चोट की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए तुरंत जमुई रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजनों द्वारा घायल युवक को ले जाया गया।

दुर्घटना के संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को भी सूचना दे दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि एनएच पर अनियंत्रित गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से इस तरह की दुर्घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु सख्त कदम उठाने की मांग की है। घटना के बाद परिवार के सदस्यों में कोहराम का माहौल है, जबकि ग्रामीण घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Post Top Ad -