गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 11 नवंबर 2025, मंगलवार : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। झाझा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। मतदाता सुबह से ही अपने-अपने मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध होकर मतदान कर रहे हैं।
झाझा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक दामोदर रावत (MLA Damodar Rawat) ने भी अपने गांव गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पतसंडा पंचायत स्थित मतदान केंद्र पर परिवार सहित मतदान किया। उनके साथ पत्नी मीना देवी, पुत्र एवं पुत्रियों ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाई।
वर्तमान विधायक दामोदर रावत झाझा विधानसभा सीट से इस बार सातवीं बार चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने अब तक पांच बार जनता का विश्वास जीतने में सफलता हासिल की है। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रत्याशी के रूप में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद को एक हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया था।
इस बार महागठबंधन की ओर से राजद ने पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव को उम्मीदवार बनाया है। दोनों दिग्गजों के बीच इस बार भी मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है।
मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी वर्गों के मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहपूर्वक पहुंचे। मतदाताओं का रुझान इस बार विकास और सुशासन के मुद्दों की ओर झुकता दिखाई दे रहा है।
झाझा विधानसभा सहित जिले के अन्य सभी मतदान केंद्रों पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मतदान का कार्य सुचारू रूप से जारी है। गौरतलब है कि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी, जिसके बाद यह तय होगा कि झाझा की जनता एक बार फिर दामोदर रावत पर भरोसा जताती है या महागठबंधन को मौका देती है। झाझा विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 16.18 प्रतिशत मतदान हो गया है।





