गिद्धौर में लोकतंत्र का उत्सव, ठेले पर बैठकर वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची वृद्धा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 11 नवंबर 2025

गिद्धौर में लोकतंत्र का उत्सव, ठेले पर बैठकर वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची वृद्धा

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 11 नवंबर 2025, मंगलवार : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में मतदान का माहौल पूरी तरह लोकतांत्रिक उत्सव में तब्दील हो गया है। मतदाताओं में गजब का जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी वर्ग के लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं।

गिद्धौर के श्री रावणेश्वर संस्कृत विद्यालय मतदान केंद्र पर लोकतंत्र के प्रति अद्भुत आस्था का उदाहरण तब देखने को मिला जब एक वृद्ध महिला ठेले पर बैठकर मतदान केंद्र तक पहुंचीं। शारीरिक रूप से कमजोर होने के बावजूद उन्होंने मतदान करने का संकल्प लिया और पूरे उत्साह के साथ वोट डालकर सबके लिए प्रेरणा बन गईं।

मतदान केंद्र पर उपस्थित लोगों ने इस दृश्य को लोकतंत्र की असली ताकत बताया। मतदाताओं ने कहा कि वृद्धा का यह संकल्प हर नागरिक के लिए एक संदेश है कि वोट देना केवल अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है।
वहीं मौके पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार आनंद कंचन सिंह ने कहा कि अब मतदाता पहले की अपेक्षा कहीं अधिक जागरूक और जिम्मेदार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि समय के साथ लोगों में मतदान को लेकर जागरूकता बढ़ी है। महिलाएं अब वोट की अहमियत समझने लगी हैं। पहले मतदान फिर जलपान का संदेश अब घर-घर में दिख रहा है।
गिद्धौर क्षेत्र में शांतिपूर्ण और उत्सवपूर्ण माहौल में मतदान जारी है। मतदाताओं के चेहरों पर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी की खुशी साफ झलक रही है। गिद्धौर में मतदान का यह दृश्य इस बात का प्रमाण है कि लोकतंत्र की जड़ें गांव-गांव तक मजबूती से फैली हुई हैं, जहां हर मतदाता अपने एक वोट से बदलाव का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

Post Top Ad -