गिद्धौर/जमुई। अयोध्या के श्री राम मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ को लेकर गिद्धौर में धार्मिक उल्लास का माहौल बन गया है। इसी उपलक्ष्य में स्थानीय ऐतिहासिक पंचमंदिर परिसर में 2 फरवरी 2026 से 10 फरवरी 2026 तक नौ दिवसीय भव्य महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की शुरुआत कलश यात्रा से होगी, जबकि समापन पूर्णाहुति और प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा।
दैनिक विशेष कार्यक्रम भी होंगे आयोजित
महायज्ञ के दौरान हर दिन संध्या समय श्री राम कथा, रामलीला मंचन, संगीतमय भजन संध्या और भंडारा का आयोजन प्रस्तावित है। समिति का कहना है कि यह कार्यक्रम आध्यात्मिक जागरण और लोककल्याण की भावना को और मजबूत करेगा।
आयोजन की रूपरेखा को लेकर समिति की बैठक
महायज्ञ की तैयारियों को लेकर सनातन संस्कृति सेवा समिति की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार को व्यापक बनाने, स्थानीय स्तर पर सहयोग राशि संग्रह करने तथा आयोजन को सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में शामिल रहे आयोजन समिति के सदस्य
बैठक में बिट्टू कुमार रावत, संतोष पंडित, रॉकी कुमार, अनीश कुमार, आदित्य कुमार, सत्यम कुमार, पीयूष कुमार, रॉनित कुमार, आशीष कुमार, अंजेश कुमार, राज, अमित कुमार, कुणाल, नीतीश कुमार, पवन कुमार पंडित सहित अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। समिति के सदस्यों का कहना है कि भक्तों की सहभागिता के साथ यह महायज्ञ गिद्धौर में धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक समृद्धि को नई दिशा देगा।





