जमुई/बिहार। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर साइकिल यात्रा एक विचार, जमुई के सदस्यों ने रविवार को अपनी 515वीं साइकिल यात्रा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस को समर्पित की। इस अवसर पर संगठन ने बरहट प्रखंड के मलयपुर पंचायत के माली टोला में दो दर्जन पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
यात्रा की शुरुआत श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से हुई, जहाँ से साइकिल सवार सदस्य मलयपुर पहुँचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पौधारोपण किया।
सदस्य लड्डू मिश्रा ने प्रेस की समाज में भूमिका पर कहा कि मीडिया केवल सूचना का माध्यम नहीं, बल्कि जागरूकता फैलाने का सबसे प्रभावी स्तंभ है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा जैसे जनहित कार्यों को आगे बढ़ाने में प्रेस की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है।
सदस्य हर्ष कुमार सिन्हा ने कहा कि हर आयोजन में पौधारोपण शामिल करना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि प्रकृति को बचाने की जिम्मेदारी केवल सरकार की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की है।
समापन के दौरान सदस्य अरुणेश मिश्रा ने प्रेस की नैतिक भूमिका पर जोर देते हुए प्रतिभागियों और ग्रामीणों से पर्यावरण संरक्षण को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में संतोष कुमार यादव, पिंकी देवी, पंकज कुमार, गोलू कुमार, सोनू मिश्रा, शुभम सिंह, सागर कुमार, चंदन मिश्रा समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।





