गिद्धौर/जमुई। नशा मुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड में व्यापक स्तर पर सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार तथा जिला पदाधिकारी जमुई के आदेश के आलोक में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नशामुक्त समाज के निर्माण की दिशा में जन-जागरूकता बढ़ाना और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना था।
मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जिला समाहरणालय, जमुई के सभा कक्ष में किया गया, जिसका लाइव प्रसारण अमृतसर स्थित गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम से जोड़ा गया। वहां नशा उन्मूलन से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैली, प्रतियोगिता और शपथ ग्रहण का सीधा प्रसारण दिखाया गया। समाहरणालय में उपस्थित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुखों ने सामूहिक शपथ ली। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक को नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्यक्रम का संचालन एवं संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व सौंपा गया था।
जिला पदाधिकारी के निर्देश के अनुरूप गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में भी पूर्वाह्न से ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रखंड के पदाधिकारियों, कर्मियों, लाभार्थियों, जीविका दीदियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने नशा मुक्ति के प्रति संकल्प लेते हुए शराब, नशीले पदार्थों एवं सभी प्रकार के व्यसनों से दूर रहने और समाज को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ ली। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर गिद्धौर प्रखंड के उच्च एवं मध्य विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी तथा उन्हें नशामुक्त राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्पित किया।
कई विद्यालयों ने लाइव कार्यक्रम का प्रसारण भी देखा। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य उपकेंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी सामूहिक शपथ ग्रहण कराया गया। आईसीडी एस विभाग के निर्देश पर गिद्धौर प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर पर्यवेक्षिकाओं की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां महिलाओं और किशोरियों को नशा मुक्त भारत अभियान से संबंधित जानकारी दी गई तथा विभिन्न नुक्कड़ संवादों के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई।
जिविका संगठन द्वारा प्रखंड स्तर पर सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम कराया गया। बड़ी संख्या में दीदियों ने नशामुक्त समाज बनाने का प्रण लिया और लोगों को इसके लिए जागरूक करने पर जोर दिया। गिद्धौर प्रखंड में आयोजित यह कार्यक्रम नशा मुक्त भारत अभियान को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।





