जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 28 नवंबर 2025, शुक्रवार : बीते गुरुवार को टाउन थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज ठगी की वारदात सामने आई है, जहां एक शातिर ठग ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर नगर परिषद क्षेत्र के व्यवसायी मनोज कुमार सिंह से लगभग 1 लाख रुपए मूल्य के सोने के गहने ठग लिए। यह घटना रजिस्ट्री कचहरी चौक से के.के.एम. कॉलेज जाने वाली सड़क पर हुई, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
पीड़ित मनोज कुमार सिंह, जो हासडीह मोहल्ला निवासी हैं, ने टाउन थाना अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार को दिए लिखित आवेदन में बताया कि वह गुरुवार दोपहर अपनी स्कूटी से लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक युवक ने खुद को पुलिस विभाग का अधिकारी बताते हुए रोक दिया। ठग ने पुलिस का नकली पहचान पत्र दिखाते हुए कहा कि इलाके में हाल ही में छिनतई की घटनाएं बढ़ गई हैं, इसलिए गहनों को कागज़ में लपेटकर सुरक्षित रखना जरूरी है।
उसी वक्त एक अन्य युवक भी वहां आया, जिसकी गर्दन में मोटी सोने की चेन थी। ठग ने उसे भी यही सलाह दी और वह युवक तुरंत ठग की बातों में आकर अपना गहना उतारकर कागज में लपेटने लगा। उस दृश्य को देखकर मनोज कुमार सिंह का भी विश्वास बन गया और उन्होंने अपनी दो सोने की अंगूठियां उतारकर एक पैकेट में रख दीं।
इसके बाद ठग ने मौका पाकर चालाकी से पैकेट बदल दिया, जिनमें नकली गहने रख दिए गए थे। थोड़ी देर बाद संदेह होने पर जब मनोज सिंह ने पैकेट खोला, तो उन्हें ठगी का पता चला। उन्होंने तुरंत स्कूटी से ठग का पीछा किया, लेकिन वह बाइक से भागकर श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम मार्ग होते हुए जमुई–मलयपुर मुख्य सड़क की ओर निकल गया। पीछा करते समय वह तेज रफ्तार में चलते हुए सतगामा के पास एक दूसरी सड़क में मुड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने गश्ती दल को इलाके में भेजा। पुलिस टीम, जिसमें एसआई मुन्ना कुमार मांझी शामिल हैं, ने आसपास के स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर ठग की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी और गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
थाना अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस तरह की ठगी की घटनाएं नई नहीं हैं। पहले भी फर्जी पुलिसकर्मियों द्वारा लोगों को धोखा देने के मामले सामने आ चुके हैं। आम नागरिकों से अपील है कि बिना सत्यापन के किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की बातों पर विश्वास न करें और तुरंत पुलिस को सूचना दें।
वहीं, घटना के बाद व्यापारियों और आम नागरिकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने ऐसे ठगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस से कड़े कदम उठाने की मांग की है।





