गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 1 अक्टूबर 2025, बुधवार : जमुई जिले के गिद्धौर निवासी एवं भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता प्रगति मेहता के पिता, प्रतिष्ठित समाजसेवी शिवशंकर मेहता का 30 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे निधन हो गया। उनके निधन की खबर से गिद्धौर सहित पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने बताया कि दिवंगत मेहता बीते कुछ दिनों से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे, जहां वे हृदय संबंधी समस्या से जूझ रहे थे। उपचार के दौरान उनके स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा था, लेकिन अचानक हृदयाघात आने से उनकी जीवन यात्रा समाप्त हो गई।
जानकारी के मुताबिक, उनकी पार्थिव देह को 1 अक्टूबर की सुबह लगभग 8 बजे फ्लाइट से पटना लाया गया। वहां से एम्बुलेंस द्वारा गिद्धौर लाने की प्रक्रिया शुरू की गई है और अनुमान है कि दोपहर 1 बजे तक शव गिद्धौर पहुंच जाएगा। इसके बाद अंतिम संस्कार की तैयारियां की जाएंगी।
दिवंगत शिवशंकर मेहता न केवल एक समाजसेवी के रूप में बल्कि एक बेहतरीन फोटोग्राफर के रूप में भी गिद्धौर में अपनी अलग पहचान रखते थे। वे लंबे समय तक गिद्धौर में मॉडर्न आर्ट डिजिटल स्टूडियो का संचालन करते रहे। अपने स्टूडियो और फोटोग्राफी कला के कारण वे न सिर्फ गिद्धौर बल्कि आसपास के इलाकों में भी मशहूर रहे। अनेक पारिवारिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों की यादें उनकी कैमरे की नजर से आज भी लोगों के पास सुरक्षित हैं।
उनका जीवन समाज सेवा और जनहित कार्यों के लिए समर्पित रहा। वे गिद्धौर क्षेत्र में अपनी सहजता, मिलनसार व्यक्तित्व और सामाजिक योगदान के लिए लोकप्रिय थे।
इलाज के दौरान उनके पुत्र भाजपा नेता प्रगति मेहता भी लगातार दिल्ली में उनके साथ रहे। पिता के निधन से उन्हें गहरा आघात लगा है।
गिद्धौर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ने की संभावना है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने इसे क्षेत्र की अपूरणीय क्षति बताया है।





