रतनपुर/गिद्धौर (Ratanpur/Gidhaur)। झाझा विधानसभा क्षेत्र के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत स्थित कैराकादो ग्राम में रविवार को सामुदायिक भवन की नवनिर्मित चारदीवारी का विधिवत उद्घाटन झाझा के विधायक दामोदर रावत के कर-कमलों द्वारा किया गया। यह निर्माण कार्य बिहार सरकार के मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत योजना एवं विकास विभाग द्वारा वर्ष 2024–25 के लिए स्वीकृत 8 लाख रुपये की लागत से पूरा किया गया है।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता निरंजन कुमार ने की। इस अवसर पर ग्रामीणों की बड़ी संख्या उपस्थित रही और सभी ने इस विकास कार्य का स्वागत किया।
कार्य एजेंसी के रूप में कार्यालय कार्यपालक अभियंता, स्था. क्षेत्रीय अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रखंड-01, जमुई ने इस चारदीवारी का निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कराया।
इस अवसर पर विधायक दामोदर रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “सामुदायिक भवनों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए चारदीवारी आवश्यक है। इससे ग्रामीणों को सामूहिक कार्यक्रमों और बैठकों के लिए सुरक्षित वातावरण मिलेगा।”
रावत ने आगे बताया कि क्षेत्र में अन्य विकास योजनाओं को भी प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के विकास कार्यों से गांवों में सामुदायिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा और लोगों को एकजुट होने का बेहतर अवसर मिलेगा।