गिद्धौर में ‘मशाल कार्यक्रम’ का हुआ भव्य आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 14 जुलाई 2025

गिद्धौर में ‘मशाल कार्यक्रम’ का हुआ भव्य आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

गिद्धौर/जमुई। बिहार सरकार द्वारा संचालित ‘मशाल कार्यक्रम’ के तहत गिद्धौर बीआरसी द्वारा महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर के मैदान में सोमवार को एक भव्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले वंचित और पिछड़े वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका देना है।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह शिक्षा पदाधिकारी नीलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मंच का संचालन दिनेश रजक ने किया। इस अवसर पर बीडीओ सुनील कुमार ने कहा, “मशाल कार्यक्रम सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है, जिसके जरिए ग्रामीण प्रतिभाओं को जिला और राज्य स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।”

🔶 खेल परिणाम इस प्रकार रहे :

60 मीटर दौड़ :
बालक वर्ग : सिंटू कुमार
बालिका वर्ग : सुलोचना कुमारी

100 मीटर दौड़ :
बालक वर्ग : संदीप साव
बालिका वर्ग : नंदनी राज

600 मीटर दौड़ :
बालक वर्ग : रिंकू कुमारी
बालिका वर्ग : ईशा कुमारी

800 मीटर दौड़ :
बालक वर्ग : साहिल कुमार
बालिका वर्ग : नंदिनी राज

क्रिकेट बॉल थ्रो :
बालक वर्ग : समरजीत कुमार
बालिका वर्ग : करिश्मा कुमारी

साइकिल रेस :
बालक वर्ग : सुमंत कुमार
बालिका वर्ग : वंदना कुमारी
इसके अतिरिक्त कबड्डी, वॉलीबॉल और फुटबॉल जैसी खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

🏅 सम्मान और सहभागिता :
प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रतन आचार्य, बच्चन कुमार ज्योति, दिलीप मंडल, राजीव वर्णवाल, अमरेश कुमार, कुमार परवेज और दिनेश रजक का विशेष योगदान रहा। निर्णायक मंडली में बाबुल सिंह, मुकेश दांगी, प्रियंका यादव, अर्चना यादव, किरण कुमारी, अनीता कुमारी, मनोज भारती और सुनील सिंह सहित दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क की झलक देखने को मिली। स्थानीय प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन ने इसे एक सकारात्मक पहल बताया, जो भविष्य में प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

Post Top Ad -