प्रख्यात साहित्यकार स्व. प्रभात सरसिज के शोक संतप्त परिजनों से झाझा विधायक ने की मुलाकात - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 15 जून 2025

प्रख्यात साहित्यकार स्व. प्रभात सरसिज के शोक संतप्त परिजनों से झाझा विधायक ने की मुलाकात

गिद्धौर/पटना/बिहार। गिद्धौर निवासी प्रसिद्ध कवि, साहित्यकार, पत्रकार एवं राजनीति के गूढ़ विचारक प्रभात कुमार सिन्हा उर्फ प्रभात सरसिज के निधन की सूचना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। प्रभात सरसिज का निधन 9 जून को अहले सुबह पटना में हो गया। उनका अंतिम संस्कार पटना के दीघा घाट पर संपन्न हुआ।

प्रभात सरसिज न केवल साहित्य एवं पत्रकारिता जगत में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले व्यक्तित्व थे, बल्कि वे राजनीतिक विश्लेषण एवं मार्गदर्शन के क्षेत्र में भी अत्यंत प्रतिष्ठित रहे। गिद्धौर के स्व. महाराजा प्रताप सिंह, स्व. दिग्विजय सिंह, स्व. जॉर्ज फर्नांडीज एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर जैसे दिग्गज नेताओं के वे करीबी रहे तथा झाझा के वर्तमान विधायक दामोदर रावत के भी वे राजनीतिक गुरु और पथ प्रदर्शक माने जाते थे।
प्रभात सरसिज के निधन के बाद झाझा विधायक दामोदर रावत ने पटना स्थित उनके आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की। विधायक रावत ने उनके बड़े पुत्र अभिषेक कुमार सिन्हा, छोटे पुत्र धनंजय कुमार सिन्हा सहित अन्य परिजनों को ढांढस बंधाया।

विधायक रावत ने कहा कि प्रभात सरसिज का निधन समाज, साहित्य और राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने न सिर्फ गिद्धौर, बल्कि पूरे क्षेत्र को अपनी सृजनशीलता और विचारधारा से प्रभावित किया। उनके विचार और योगदान हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।इस दुःखद घटना से गिद्धौर, जमुई एवं साहित्य जगत में शोक का माहौल है। क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने भी प्रभात सरसिज के निधन पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

Post Top Ad -