गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 17 मार्च 2025, सोमवार : बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा जमुई जिलान्तर्गत गिद्धौर स्थित कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम के पुनर्निर्माण एवं जीर्णोद्धार हेतु ई निविदा आमंत्रण की सूचना जारी कर दी गई है। निविदा कागजात प्राप्त करने और जमा करने के लिए पूर्णतः ऑनलाइन प्रक्रिया रखी गई है। निविदा कागजात 29 मार्च से डाउनलोड किया जा सकेगा। जबकि इसे 24 अप्रैल तक अपलोड कर देना है। निविदा खोलने की तिथि 25 अप्रैल है।
वहीं तकनीकी बीड मूल्यांकन के बाद ही वित्तीय बीड खोलने की सूचना दी जाएगी। प्री बीड मीटिंग 11 अप्रैल की शाम 4 बजे मुंगेर उप महाप्रबंधक के कार्यालय कक्ष में होगा। पुनः 12 अप्रैल की शाम 4 बजे बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक के कार्यालय में होगा। निविदा वैद्यता 120 दिनों की है। इस निविदा में केंद्रित, राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्रों में निबंधित अथवा राष्ट्रीय स्तर के संवेदक भाग ले सकते हैं।
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जमुई में प्रगति यात्रा के दौरान गिद्धौर के कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम (Kumar Surendra Singh Stadium Gidhaur) के पुनर्निर्माण एवं जीर्णोद्धार की घोषणा की गई थी। इसके पूर्व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Deputy CM Samrat Choudhary) ने उक्त स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान भी अपने वक्तव्य में स्टेडियम के जीर्णोद्धार में सहयोग का आश्वासन दिया था। वहीं सरकार द्वारा राशि के तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद अब निविदा की प्रक्रिया के लिए भी सूचना जारी कर दिया गया है।
कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम के पुनर्निर्माण को लेकर झाझा विधायक दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat) ने कहा कि इसी ऐतिहासिक मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह भी खेलते थे। दशकों से इस मैदान पर बड़े आयोजन होते आए हैं। गिद्धौर महोत्सव सही विभिन्न फुटबॉल, क्रिकेट टूर्नामेंट, एथेलेटिक्स चैंपियनशिप आदि का आयोजन यहां होता आया है। स्टेडियम के पुनर्निर्माण एवं जीर्णोद्धार से लोगों को और भी फायदा होगा। वहीं स्थानीय लोगों ने झाझा विधायक के इस प्रयास के फलीभूत होने पर उन्हें साधुवाद दिया है।