गंगरा : बाबा कोकिलचंद मंदिर की बैठक में कई निर्णय पारित, देखरेख के लिए व्यवस्थापक मंडल गठित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

गंगरा : बाबा कोकिलचंद मंदिर की बैठक में कई निर्णय पारित, देखरेख के लिए व्यवस्थापक मंडल गठित

गंगरा/गिद्धौर (Gangra/Gidhaur), 12 फरवरी 2025, बुधवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा गांव में बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर समिति एवं बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट की एक विशेष बैठक मुखिया प्रतिनिधि कल्याण सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से कई निर्णय पारित किए गए। माघ पूर्णिमा पर 12 फरवरी की शाम बाबा ग्राम सामूहिक बाबा कोकिलचंद पूर्णिमा आरती महोत्सव का आयोजन, बाबा कोकिलचंद मंदिर निर्माण कार्य, सामूहिक आरती पूजन, चंदा तहसील, सदस्यता अभियान, सामूहिक दीपावली आदि कार्यों के देखरेख करने हेतु व्यवस्थापक मंडल का गठन, सामूहिक उपस्थिति में मंदिर की दानपेटी खोलकर राशि निकालने और मंदिर का सभी पुराना ताला बदलकर नया ताला लगाने का निर्णय लिया गया।
साथ ही बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर परिसर में तुलसी चौरा और हवनकुंड निर्माण करवाने, मंदिर गुम्बद का अंदर भाग रंग रोहन करवाने, मंदिर प्लास्टर करवाने, पुष्पवाटिका साफ-सफाई करवाने और मंदिर परिसर में कूड़ेदान लगवाने का निर्णय लिया गया।

उक्त बैठक में गंगरा पैक्स अध्यक्ष वशिष्ठ कुमार उर्फ छोटे सिंह, पंचायत समिति सदस्य संतोष रजक, बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर के सचिव और बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट संयोजक चुन चुन कुमार, उपाध्यक्ष गोपाल सिंह, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार जी, शिक्षक अरविंद्र कुमार, सुबोध सिंह, मन्नू कुमार, पवन सिंह, मदन सिंह, ट्रस्टी उमाशंकर सिंह, गुड्डू कुमार, शैलेन्द्र कुमार, राकेश कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह, चन्दन कुमार, बीरेंद्र पाण्डेय, सुभाष कुमार सिंह, चंद्रशेखर पाण्डेय, नीलेश सिंह, शंकर कुमार, नीलेश सिंह, रविन्द्र सिंह, मनोहर सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Post Top Ad -