गिद्धौर : युवा शक्ति क्लब में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का हुआ विसर्जन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025

गिद्धौर : युवा शक्ति क्लब में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

1000898411
1000044742
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 6 फरवरी 2025, गुरुवार : सरस्वती पूजा के बाद गिद्धौर में प्रतिमाओं का विसर्जन बुधवार को ऐतिहासिक मां त्रिपुर सुंदरी तालाब में किया गया। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, पूजा समितियों, क्लबों, सार्वजनिक पुस्तकालय, गिद्धौर सेंट्रल स्कूल, बिहार बेसिक इंटरनेशनल स्कूल, युवा शक्ति क्लब की प्रतिमाओं का विसर्जन उल्लास और उत्साह के माहौल में किया गया। इसके पूर्व महिलाओं ने मां सरस्वती का खोईंछा भरा और उन्हें नम आंखों से विदाई दी।
1000044745
युवा शक्ति क्लब द्वारा गायत्री मंदिर के पास से विसर्जन जुलूस निकाला गया, जो महावीर मंदिर होते हुए एनएच के रास्ते मां त्रिपुर सुंदरी तालाब पहुंचा। इस दौरान युवा श्रद्धालुओं के नारों के उद्घोष से माहौल गुंजायमान रहा। वहीं प्रतिमा के तालाब पहुंचने के बाद आरती की गई और तब विसर्जित किया गया।

वहीं इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने में गिद्धौर पुलिस सजग और चौकस नजर आई। डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी का अनुपालन कड़ाई से करवाया गया।
1000012033

Post Top Ad -