सरस्वती पूजा पर गिद्धौर के विभिन्न पंडालों एवं शैक्षणिक संस्थानों में प्रतिमा स्थापित कर हुई पूजा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

सरस्वती पूजा पर गिद्धौर के विभिन्न पंडालों एवं शैक्षणिक संस्थानों में प्रतिमा स्थापित कर हुई पूजा

  • युवा शक्ति क्लब के पंडाल में आईना लेकर टीका पहनती प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र
  • डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी का पालन करवाने में जुटी गिद्धौर पुलिस
  • अनिवार्य रूप से पूजा पंडालों को दिया गया है लाइसेंस


गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 3 फरवरी 2025, सोमवार : रविवार को बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा के अवसर पर गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों, शिक्षण संस्थानों एवं विद्यालयों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की गई। बच्चे एवं युवा अहले सुबह से ही सरस्वती पूजन को लेकर उत्साहित नजर आए। बिहार बेसिक इंटरनेशनल स्कूल, जीके जीनियस पब्लिक स्कूल, सार्वजनिक पुस्तकालय में प्रतिमा स्थापित कर मां सरस्वती की आराधना की गई।

वहीं गायत्री मंदिर के निकट युवा शक्ति क्लब द्वारा पंडाल में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई। विद्वान पंडित उत्तम कुमार झा उर्फ राजा ने विधि विधान से यजमानों को मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करवाई। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी पर्व ऋतुराज बसंत के आगमन का सूचक है। साथ ही उन्होंने सभी के परिवारों के लिए मां सरस्वती से ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करते हुए सुख, शान्ति, समृद्धि और सौहार्द्र व गौरवशाली उपलब्धियों की कामना की। वहीं प्रतिमा प्रतिष्ठा के बाद आरती के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। यहां हाथ में आईना लेकर टीका पहनती मां सरस्वती की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र हैं।

पूजा में युवा शक्ति क्लब के सदस्य गोपाल पंडित, आदित्य पंडित, आशीष कुमार गुप्ता, अमित कुमार पंडित, अभिषेक रॉय, सत्यम पंडित समेत क्लब के अन्य सभी सदस्य शामिल हुए। मंगलवार को महाप्रसाद वितरण के बाद बुधवार को मां त्रिपुर सुंदरी तालाब में प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर पूजा पंडालों के साथ साथ विसर्जन जुलूस में डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी है। इसके लिए गिद्धौर पुलिस तत्पर नजर आ रही। विधि व्यवस्था बनाने के लिए पूजा पंडालों को अनिवार्य रूप से लाइसेंस निर्गत किया गया है।

Post Top Ad -