
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 25 फरवरी 2025, मंगलवार : प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक पंच मंदिर, बाबा बृढ़ानाथ मंदिर, मां बूढ़ी नाथ मंदिर, बाबा भूतनाथ मंदिर, मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर, प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। महाशिवरात्रि पर अहले सुबह से ही शिव मंदिरों के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो जाएगी।
बाबा बूढ़ानाथ मंदिर से शिव बारात की झांकी निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण करते हुए पंचमंदिर तक जाएगी। जहां जन्माष्टमी पूजा समिति द्वारा बारात का स्वागत किया जाएगा और शिव विवाह का आयोजन होगा।
इसे लेकर जन्माष्टमी पूजा समिति के अध्यक्ष बिट्टू कुमार ने बताया कि शाम 7 बजे बाबा बूढ़ा नाथ मंदिर परिसर से शिव बारात ढोल-नगाड़े, भूत, प्रेत, पिशाच, संत महात्मा एवं श्रद्धालुओं के साथ निकलेगी, जो पंच मंदिर आएगी। यहां बारात का सत्कार होगा। जिनके लिए फल, दूध, शरबत आदि की व्यवस्था होगी। पंडितों द्वारा भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा की जाएगी। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।