जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 17 जनवरी 2025, शुक्रवार : जमुई जिलांतर्गत जमुई शहर एवं सदर प्रखंड, खैरा, सिकंदरा, ई.अलीगंज, लक्ष्मीपुर, बरहट और गिद्धौर प्रखंड से जुड़े सभी बाजार तथा गांवों को 17 जनवरी यानी शुक्रवार को 4 घंटे बिजली नहीं मिलेगी।
इस संदर्भ में प्रभारी कार्यपालक अभियंता संजीव केशरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मलयपुर पावर ग्रीड में रख-रखाव का कार्य किया जाना है। इससे विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार होगा। मरम्मत कार्य के चलते मलयपुर 132/33 ग्रीड 17 जनवरी की सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगा। परिणामस्वरूप निर्धारित तिथि यानी 17 जनवरी की सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जमुई शहर एवं सदर प्रखंड, खैरा, सिकंदरा, ई. अलीगंज, लक्ष्मीपुर, बरहट और गिद्धौर प्रखंड से जुड़े सभी बाजार तथा गांवों को बिजली आपूर्ति नहीं की जा सकेगी।
उन्होंने ग्रीड की सेहत के लिए रख-रखाव कार्य को अत्यंत जरूरी बताते हुए कहा कि उपभोक्ता इस दौरान होने वाली बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए जरूरी कार्य निपटा लें ताकि अतिरिक्त कठिनाई का सामना करना नहीं पड़े। श्री केशरी ने नामित जनों से रख-रखाव कार्य के दौरान विभाग को यथोचित सहयोग किए जाने का आग्रह किया।