गंगरा : बाबा कोकिलचंद महाप्रयाण महोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित, सम्मानित हुए किसान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 16 दिसंबर 2024

गंगरा : बाबा कोकिलचंद महाप्रयाण महोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित, सम्मानित हुए किसान

  • पिंडी दर्शन, सत्यनारायण पूजन एवं भजन कीर्तन का हुआ आयोजन
  • 11 किसानों को मिला किसान रत्न सम्मान

गंगरा/गिद्धौर (Gangra/Gidhaur), 16 दिसंबर 2024, सोमवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा गांव में बीते रविवार की देर शाम लोक देवता बाबा कोकिलचंद के महाप्रयाण दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें बाबा कोकिलचंद पिंड दर्शन पूजन, 16वां वार्षिक महाआरती, सत्यनारायण पूजन और बाबू मथुरा सिंह स्मृति किसान रत्न सम्मान समारोह जैसी गतिविधियां हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ लखन लाल पाण्डेय ने की, जबकि मंच संचालन सुशांत साईं सुंदरम ने किया।
मुख्य अतिथि गंगरा पंचायत की मुखिया अंजनी सिंह, विशिष्ठ अतिथि गंगरा पैक्स अध्यक्ष विशिष्ठ कुमार उर्फ़ छोटे सिंह एवं समिति सदस्य गंगरा पंचायत संतोष कुमार रजक मौजूद रहे। सभी अतिथियों को अंगवस्त्र, पुष्पमाला, बाबा कोकिलचंद धाम का मोमेंटो, बाबा कोकिलचंद पिंड स्वरूप स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं बाबा कोकिलचंद चालीसा भेंटकर सम्मानित करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई। वक्ताओं द्वारा बाबा कोकिलचंद सन्देश महिमा मंदिर विकास एवं इसे धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने हेतू विचार रखा गया।
इस अवसर पर खैरा प्रखंड के चौहानडीह निवासी साहित्यकार डॉ रविश कुमार सिंह को शिक्षा, संस्कृति एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतू "जमुई रत्न सम्मान" से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, 11 किसानों को बाबू मथुरा सिंह स्मृति "किसान रत्न सम्मान" प्रदान किया गया।
जिनमें कार्तिक पाण्डेय पिता स्व सहदेव पाण्डेय; रामवचन पासवान; शशिधर सिंह पिता स्व कामदेव सिंह; अनिल सिंह; मनोज सिंह पिता स्व देव सिंह; मनोज सिंह पिता स्व चानो सिंह; मनोज सिंह पिता स्व घनश्याम सिंह; प्रवीण कुमार सिंह पिता स्व परशुराम सिंह; रंजीत सिंह पिता स्व जगदीश सिंह; कांत सिंह पिता स्व भूनो सिंह एवं बीरेंद्र सिंह पिता स्व रामनाथ सिंह को सम्मानित किया गया।
बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर के सचिव सह बाबा कोकिलचंद विचार मंच संयोजक एवं शिक्षक चुन चुन कुमार ने कहा कि विचार मंच का उद्देश्य ही है बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर निर्माण कार्य पूरा करते हुए इसे धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करना सदियों से शराब मुक्त ग्राम गंगरा को मॉडल गांव बनाना। इसके लिए, बुद्धजीवी वर्ग जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी, किसान, व्यवसाई, सरकारी कर्मी, सहित बाबा कोकिलचंद के भक्तों से सहयोग की अपेक्षा रखते हुए सबों को एक मंच पर लाने का प्रयास है। इसलिए समय समय पर स्मृति विशेष वृक्षारोपण, सामूहिक आरती, मेट्रिक इंटर उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित करने नेमान महोत्सव, सामूहिक दीपावली मनाने, बाबा कोकिलचंद महाप्रयाण महोत्सव जैसे कार्यक्रम आयोजित कर समाज को जोड़ने का सतत प्रयास वर्षों से अनवरत जारी है। इसी का प्रतिफल है कि आज बाबा कोकिलचंद मंदिर निर्माण कार्य की भव्यता के साथ ऊपरी शिखर की ओर बढ़ता जा रहा है। निकट भविष्य में पुस्तकालय, योग ध्यान अनुष्ठापन एवं अन्य कई कार्य संचालित होंगे।

Post Top Ad -