खैरा के नीरज 69वीं बीपीएससी में टॉप टेन में बने दसवें टॉपर, लगा बधाईयों का तांता

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 28 नवंबर 2024, गुरुवार : खैरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कैंडी पंचायत के सिंगारपुर गांव के वार्ड नंबर 4 निवासी मिठाई कारोबारी मंटू गुप्ता के पुत्र नीरज कुमार ने 69 वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बिहार भर में दसवां स्थान हासिल किया है। नीरज ने चौथे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। नीरज ने बताया कि पहले तीन प्रयासों में वह प्रारंभिक परीक्षा भी पास नहीं कर सके थे, लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी।
नीरज ने खैरा के प्लस टू उच्च विद्यालय से स्कूलिंग की है और स्नातक जमुई के केकेएम कॉलेज से की है। नीरज अपने परिवार में स्नातक करने वाले पहले सदस्य हैं। उन्होंने गरीबी को बहुत करीब से देखा है। नीरज की इस सफलता से उनके परिवार में खुशी की लहर है। नीरज की सफलता के बाद उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने भी नीरज के घर पहुंचकर उनकी सफलता पर उन्हें बधाई दी। वहीं जमुई सांसद अरुण भारती ने भी ट्वीट कर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

Promo

Header Ads