गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 16 नवंबर 2024, शनिवार : गिद्धौर के पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर दस यादव टोला में जानकी देवी द्वारा आयोजित समस्त गांववासियों के कल्याण हेतु श्रीमद भागवत कथा का समापन गुरूवार की रात्रि तुलसी विवाह कर संपन्न कराया गया। शुक्रवार की सुबह श्रीमद भागवत कथा वाचन करने आए आचार्य दामोदर पांडेय द्वारा हवन पूर्णाहुति का आयोजन करवाया गया। जिसमें समस्त पतसंडा गांववासियों ने भाग ले अपने अपने अवगुणों को त्याग कर सद्गुणों को सत्कार करने का संकल्प लिया।
श्रीमद भागवत कथा वाचक आचार्य दामोदर पांडेय ने भागवत पूर्णाहुति के दौरान श्रोताओं से कहा की श्रीमद भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य के सारे मानसिक व आत्मीय विकारों का अंत हो जाता है। उन्होंने कृष्ण सुदामा के प्रेम व मित्रता का कथा समापन के दौरान वर्णन किया। किस तरह से सुदामा जी पे भगवान वासुदेव अपनी कृपा बरसाई उन प्रसंगों से कथा सुन रहे भक्तों को अवगत कराया गया।
वहीं कथा के दौरान झारखंड के सुप्रसिद्ध भजन गायक महेन्द्र यादव ने एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुति कर श्रोताओं को आनंद की अनुभूति कराते हुए भक्ति के भवसागर में डुबो दिया।
इस मौके पर कैलाश यादव, विजय कुमार, अजीत कुमार, पप्पू चौरसिया, मनोज यादव, शंभू यादव, छोटू कुमार, रिना देवी, अन्नु कुमारी, सुषमा देवी, अर्पणा राज, अभिषेक कुमार, सुधीर यादव, दशरथ यादव, नुनेश्वर यादव, अंकित कुमार सहित दर्जनों श्रोतागण श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने के लिए मौजूद थे।