गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 28 अक्टूबर 2024, सोमवार : विद्यालय जा रहे शिक्षक को अज्ञात लोगों द्वारा डंडे से पीटे जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर शिक्षक द्वारा गिद्धौर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत पिपरबांध मटिया गांव निवासी मिश्री प्रसाद के पुत्र अभिनव अग्रवाल बरहट प्रखंड के गुगुलडीह गांव स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में बीपीएससी शिक्षक बहाली पहले चरण के अंतर्गत शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।
सोमवार को जमुई से विद्यालय जाने के क्रम में गमछा से मुंह ढके तीन अज्ञात लोगों ने गेनाडीह आइस क्रीम फैक्ट्री के आगे शिक्षक अभिनव अग्रवाल के साथ डंडे से मारपीट किया। घटना के बाद शिक्षक घायल हो गए। जिसमें उनके हाथ और ललाट पर चोट आई है।