सेवा गांव निवासी काजल ने गांव के ही वीरेंद्र पर घर में आग लगाने का लगाया आरोप - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 6 सितंबर 2024

सेवा गांव निवासी काजल ने गांव के ही वीरेंद्र पर घर में आग लगाने का लगाया आरोप

सेवा/गिद्धौर (Sewa/Gidhaur), 6 सितंबर 2024, शुक्रवार : गिद्धौर प्रखंड एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवा पंचायत के सेवा गांव निवासी काजल कुमारी ने गिद्धौर थाना में एक लिखित आवेदन देकर सेवा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार पर घर में आग लगा दिए जाने का आरोप लगाया है। आवेदन में बताया है कि हम सपरिवार घर में ताला लगाकर गुरुवार की शाम करीब 4 बजे खैरा थाना क्षेत्र के महुली गांव में एक श्राद्धकर्म में शामिल होने गए थे। शुक्रवार की सुबह 4 बजे जब हम सब वापस घर लौटे तो अपने घर के बाउंड्री के गेट का ताला खोलकर अंदर गए तो देखें कि घर का दरवाजा टूटा था और घर से पूरा धुआं बाहर निकल रहा था। पूरे घर के अंदर आग लगा हुआ था।

जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग बुझने के बाद जब अंदर गए तो देखा कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। टीवी, फ्रिज सहित अन्य सामान भी टूटा हुआ था।
थाना में दिये आवेदन में काजल कुमारी ने कहा है कि मुझे पूरा यकीन है कि सेवा गांव निवासी मनोज रजक के पुत्र वीरेंद्र कुमार द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। उनपार शंका इसलिए है क्योंकि पूर्व में भी उनके द्वारा मेरे साथ अन्य घटना को अंजाम दिया गया था। जिसका कांड संख्या 58/24 है। 
काजल ने आवेदन में बताया है कि उक्त व्यक्ति वीरेंद्र कुमार गुरुवार को रात में बार-बार फोन करके गाली गलौज कर रहा था और रात में आग लगा दिया। जिसमें मेरा घर का सामान पलंग, अलमारी, ड्रेसिंग टेबल, कीमती कपड़ा एक लाख रुपए नगद, बर्तन व एसी जलकर राख हो गया। आगलगी की घटना में करीब 5 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गया।

वहीं मामले को लेकर गिद्धौर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा -
आवेदन मिला है। जिसके आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।

Post Top Ad -