ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा गंगरा के माधवेंद्र को किया गया सम्मानित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 19 अगस्त 2024

ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा गंगरा के माधवेंद्र को किया गया सम्मानित

गंगरा/गिद्धौर (Gangra/Gidhaur), 19 अगस्त 2024, सोमवार : ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा बीते 12 अगस्त, सोमवार को पटना स्थित बिहार विधान परिषद के सभागार में लाइब्रेरियन डे का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान पार्षद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह, नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन, विधान परिषद सदस्य संजीव कुमार सिंह, पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, टीम रवि रंजन के संस्थापक रवि रंजन जी, खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी के सहायक लाइब्रेरियन अफरोज अहमद एवं अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन सभापति अवधेश नारायण सिंह, मंत्री सुमित कुमार सिंह, मंत्री नितिन नवीन, विधान परिषद के सदस्य संजीव सिंह, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह एवं डॉ. अफरोज अहमद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस मौके पर सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया।
जिसमें गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा गांव निवासी बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसियेशन के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अध्यक्ष माधवेंद्र पाण्डेय को मंत्री नितिन नवीन द्वारा शॉल, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Post Top Ad -