गिद्धौर : दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने किया निरीक्षण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 4 अगस्त 2024

गिद्धौर : दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 4 अगस्त 2024, रविवार : प्रखंड मुख्यालय स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार की देर शाम स्वास्थ्य विभाग जमुई के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार, उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद एवं जिला भेक्टर बोर्न डिजीज प्रभारी डॉ. धीरेंद्र कुमार धुसिया द्वारा संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया गया। अचानक हुए इस निरीक्षण से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों में हड़कंप मच गया।

बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के नाम पर लापरवाही बरते जाने की शिकायत लगातार जिला स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थी। जिसपर जिला स्वास्थ्य विभाग से गठित टीम के द्वारा द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के एक्स रे रूम, इमरजेंसी, ओपीडी, ड्रेसिंग रूम प्रसव कक्ष, स्टोर रूम सहित कई विभाग से जुड़े कमरों का निरीक्षण किया गया।

वहीं निरीक्षण के क्रम में अस्पताल की विधि व्यवस्था, साफ-सफाई एवं ग्रामीण क्षेत्र से अस्पताल आने वाले मरीजों को हर हाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलने वाली सुविधाओं से उन्हें लाभान्वित करने से जुड़ा निर्देश स्वास्थ्य प्रबंधन को दिया गया। वहीं कई कर्मियों के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने एवं कार्य में उदासीनता बरते जाने पर संबंधित पदाधिकारियों ने कर्मियों पर सख्त विभागीय कार्रवाई की बात कही। साथ ही कर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी गड़बड़ी एवं कमियां पाई गयी तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

उन्होंने कहा कि जो भी कर्मी काम में लापरवाही बरतने का काम करेंगे, उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं लगातार मिल रहे शिकायतों पर उन्होंने नन मेडिकल स्टाफ को बिना अनुमति इंस्ट्रूमेंट यानी स्वास्थ्य उपकरणों के साथ छेड़ छाड़ नहीं करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने इस संदर्भ में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजिमा निशात से ड्यूटी पर रहने वाले एएनएम, जीएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य सेवा एवं व्यवस्था को अस्पताल में बनाये रखने से जुड़े कर्तव्य बोध कराने की बात कही।

इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजिमा निशात, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रियदर्शिनी कुमारी, प्रखंड समुदाय उत्प्रेरक निधि कुमार, एसटीएस मनोज ठाकुर सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Post Top Ad -