गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 21 दिसंबर 2023, गुरुवार : गिद्धौर–जमुई एनएच पर गुरुवार को पावर हाउस के निकट बुलेट बाइक और टोटो की आमने सामने की टक्कर में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी पहचान लोटन गांव निवासी मनोज दास; लक्ष्मी देवी, पति - राजेन्द्र दास; कांति देवी, पति - सुरेश दास एवं सुरेश दास, पिता - मांगो दास के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार को दिन के 11 बजे के करीब लोटन गांव से टोटो पर सवार होकर 4 लोग गिद्धौर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान पावर हाउस मोड़ के पास बुलेट बाइक से टोटो की आमने सामने की टक्कर हो गई। इससे टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया।
घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आनन–फानन में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. नरोत्तम कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार कर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया।
वहीं गिद्धौर थाना की पुलिस घटनास्थल से बुलेट बाइक हिरासत में लेकर जांच में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ