गिद्धौर/जमुई।
गिद्धौर दिव्यांग सेवा संघ द्वारा झाझा प्रखंड के ऐतिहासिक नागी डैम परिसर में वनभोज का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड से दर्जनों दिव्यांगजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष किशोरी पंडित ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी दिव्यांगजनों को वनभोज का आनंद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यहां विभिन्न प्रकार के पक्षियों को देखकर और नौका की सवारी करके काफी खुश हैं। प्रकृति की गोद में बसे यह मनोरम दृश्य काफी आकर्षण का केंद्र है। इसलिए यहां हम सभी हर वर्ष वनभोज का आनंद लेने के लिए आते हैं।
इस अवसर पर दिव्यांग सेवा संघ के अध्यक्ष किशोरी पंडित, सचिव डब्लू पंडित, उपसचिव राजेश कुमार मंडल, सुधीर कुमार यादव, गोल्डन कुमार, श्यामसुंदर तांती, महेश कुमार, उपेंद्र यादव, सुरेंद्र कुमार के अलावे दर्जन भर से भी अधिक दिव्यांग मौजूद रहे।